Jaunpur news भारी बारिश के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में घोषित अवकाश

भारी बारिश के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में घोषित अवकाश
Jaunpur news जौनपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश और जलभराव की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, 05 अगस्त 2025 (मंगलवार) को परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, मदरसे, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड सहित सभी प्रकार के कक्षा 1 से 8 तक संचालित विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में सभी सम्बंधित शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
इस संबंध में आदेश की प्रतिलिपि राज्य परियोजना निदेशक, जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक सहित विभिन्न समाचार पत्रों को भेजी गई है ताकि यह सूचना जनसामान्य तक शीघ्र पहुँच सके।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी विद्यालय प्रमुख, शिक्षाधिकारी व सम्बंधित विभागीय अधिकारी अवकाश के दिन विद्यालय बंद रहने की जानकारी छात्रों व अभिभावकों तक अवश्य पहुँचाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।