September 23, 2025

Jaunpur news सावन के अंतिम सोमवार उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवालयों में गूंजे जयकारे

Share


सावन के अंतिम सोमवार उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवालयों में गूंजे जयकारे

Jaunpur news जौनपुर। सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की आस्था का अद्भुत दृश्य शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक देखने को मिला। लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का रेला शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा, जहां घंटों कतारबद्ध रहकर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

शारदा शक्तिपीठ स्थित मैहर मंदिर समेत जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु हाथों में दूध, जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद और फूल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते दिखे। जयकारों और “हर हर महादेव” के गगनभेदी उद्घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

मैहर मंदिर के प्राचीन शिवालय में भक्तों ने नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग पर विधिवत पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सुरक्षा और व्यवस्था की गई थी।

बारिश भी भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी। छाते और वर्षा में भीगते हुए भी श्रद्धालु घंटों अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिर के पुजारियों के अनुसार, सावन का अंतिम सोमवार अत्यंत फलदायी माना जाता है, और इस दिन की पूजा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के गौरीशंकर महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय पुजारी मोहन पटेल ने बताया कि यह सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर अंग्रेजों के जमाने से अस्तित्व में है और यहाँ प्राकृतिक शिवलिंग विद्यमान है। यह मंदिर भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है।

महाशिवरात्रि और सावन के सोमवार को यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है। भक्तजन दूर-दराज़ से पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं। प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था नियंत्रित की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सावन के अंतिम सोमवार को उमड़ा जनसैलाब भगवान शिव के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक रहा।


About Author