September 23, 2025

Jaunpur news पुलिस लाइन में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

Share


जौनपुर पुलिस लाइन में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
IMA और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

जौनपुर। भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) जौनपुर इकाई द्वारा रविवार, 3 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन, जौनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधा देना था।

शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जौनपुर व IMA अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर 40 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र परीक्षण, हड्डी, त्वचा समेत विभिन्न रोगों की जांच और परामर्श दिया। ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

IMA अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने कहा, “इस तरह के शिविर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं।” वहीं पुलिस अधीक्षक ने IMA की पहल की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में IMA व पुलिस विभाग के समन्वित प्रयास की अहम भूमिका रही।


About Author