Jaunpur news अंजुमन जाफरिया की कदीम शब्बेदारी में पेश किया गया कर्बला के शहीदों को आंसुओं का नजराना

Share


अंजुमन जाफरिया की कदीम शब्बेदारी में पेश किया गया कर्बला के शहीदों को आंसुओं का नजराना

Jaunpur news जौनपुर। गंगा-जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बने जौनपुर में अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में आयोजित कदीम तरही शब्बेदारी रविवार को संपन्न हुई। यह शब्बेदारी शनिवार शाम से शुरू हुई थी, जिसमें देश-विदेश से आए अकीदतमंदों ने गम-ए-हुसैन में डूबकर नौहा और मातम करते हुए इमाम हुसैन अ.स. को अश्कों का नजराना पेश किया।

इस आल इंडिया शब्बेदारी में देश की मशहूर अंजुमनों के साथ नगर की प्रमुख अंजुमनों ने भी शिरकत की और पुरजोर अंदाज़ में नौहा व मातम पेश किया।

शब्बेदारी की मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना ज़हीर अब्बास अरशद ने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन अ.स. की कर्बला में दी गई शहादत इतिहास में अमिट है। उन्होंने कहा कि शिया समुदाय का अस्तित्व ही इमाम हुसैन की शहादत के ग़म में आंसू बहाने और हक़ की राह पर चलने के संकल्प से जुड़ा है। मजलिस की सोजख्वानी समर रज़ा और अफरोज़ रज़ा ने की।

शब्बेदारी की अंतिम तकरीर में मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कर्बला के दिलसोज़ मंजर को इस तरह पेश किया कि वहां मौजूद हर शख्स ग़म में डूब गया। उन्होंने कहा कि इंसान को ऐसा लीडर चुनना चाहिए जो पढ़ा-लिखा हो, इंसाफ़ पसंद हो और समाज को सही दिशा दिखा सके।

मजलिस के उपरांत शबीहे ताबूत बरामद हुआ, जिसके साथ अंजुमन जवादिया बनारस-सुल्तानपुर, अंजुमन सज्जादिया कोपागंज, अंजुमन अब्बासिया जलालपुर, अंजुमन सज्जादिया जलालपुर सहित नगर की कई अंजुमनों ने नौहा व मातम किया।

कार्यक्रम के अंत में अंजुमन जाफरिया के अध्यक्ष नजमुल हसन नजमी ने सभी अकीदतमंदों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन ज़ाहिद कानपुरी, बिलाल हसनैन और मोहम्मद अब्बास ऋषभ ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर नजमुल हसन नजमी, मास्टर वसीम, सदफ सभासद, शाहनवाज़ खान, आफताब, हसन अब्बास मोनू, चंदू, रेशब, मीनू, डॉ. राहिल, आरिज़ जैदी, ताबिश जैदी, बिका, सकलैन, अंजुम खान, शकील खान, लाडले खान, अबुज़र जैदी सहित हज़ारों की संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।


About Author