Jaunpur news जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पर हमले की कोशिश, तीन हमलावर गिरफ्तार

Share

जौनपुर: जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पर हमले की कोशिश, तीन हमलावर गिरफ्तार

जौनपुर,
जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी घटना टल गई जब चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। मौके पर समय रहते पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 12:30 बजे अस्पताल के कमरा नंबर 8 स्थित दवा वितरण काउंटर पर मरीज सामान्य रूप से लाइन में लगकर दवा ले रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक लाइन तोड़कर जबरन दवा लेने का प्रयास करने लगे। जब कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया।

चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी ने उन्हें लाइन में लगकर दवा लेने की सलाह दी, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया। कुछ ही देर में 8–10 की संख्या में युवक बुलेट मोटरसाइकिल से हॉकी, लाठी व डंडे लेकर अस्पताल परिसर में आ धमके, और हंगामा करने लगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम तथा भंडारी चौकी प्रभारी के साथ अस्पताल पहुंचे और मौके से तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, हॉकी और लाठियां भी बरामद की हैं।

फिलहाल, कौशल कुमार त्रिपाठी द्वारा किसी के विरुद्ध कोतवाली में लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है।

About Author