Jaunpur news त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

Share

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर, 1 अगस्त 2025।
जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस प्रक्रिया के तहत आयोग द्वारा विस्तृत कार्यक्रम/समय सारणी जारी की गई है, जिसके अनुसार विभिन्न चरणों में पुनरीक्षण कार्य को संपन्न कराया जाएगा।

पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियां:

  • 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025: मतदाता सूची विलोपन, बीएलओ और पर्यवेक्षकों का आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी वितरण।
  • 19 अगस्त से 29 सितंबर 2025: बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण और पांडुलिपि तैयार करना।
  • 19 अगस्त से 22 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि।
  • 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदनों की जांच।
  • 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025: संशोधन/परिवर्धन/विलोपन की पांडुलिपि जमा।
  • 7 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2025: कंप्यूटरीकृत ड्राफ्ट सूची तैयार करना।
  • 5 दिसम्बर 2025: अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
  • 6 से 12 दिसम्बर 2025: सूची का निरीक्षण, दावे और आपत्तियां प्राप्त करना।
  • 13 से 19 दिसम्बर 2025: दावों/आपत्तियों का निस्तारण।
  • 15 जनवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

प्रशिक्षण एवं तकनीकी व्यवस्था:

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को ई-BLO मोबाइल एप इंस्टॉल करने और उसके संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस एप के जरिए गणना और सर्वेक्षण की कार्रवाई को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा।

निर्वाचक गणना कार्ड दो प्रतियों में तैयार किया जाएगा, जिसमें नए पात्र मतदाताओं, विलोपित अथवा संशोधित मतदाताओं तथा नवीन या पूर्व निर्मित भवनों में रह रहे मतदाताओं का विवरण अंकित होगा। इसके आधार पर बीएलओ तीन प्रकार की सूची तैयार करेंगे – परिवर्धन, संशोधन और विलोपन।

आयोग के निर्देश:

  • बीएलओ द्वारा तैयार की गई सूची की दो प्रतियां संबंधित उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जाएंगी।
  • दावे व आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद पूरक सूचियां कंप्यूटरीकृत कर मूल सूची में समाहित की जाएंगी।
  • सभी नियुक्त बीएलओ और पर्यवेक्षकों की सूची 5 अगस्त 2025 तक निर्वाचन कार्यालय को सौंपना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ व पर्यवेक्षकों की निगरानी कर पुनरीक्षण प्रक्रिया को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:

मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

🔎 डॉ. दिनेश चंद्र ने अधिकारियों को चेताया कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता ही निष्पक्ष चुनाव की नींव है, और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About Author