September 23, 2025

Jaunpur news एनसीओआरडी समिति की बैठक में नशा उन्मूलन को लेकर सख्त निर्देश, जिलाधिकारी

Share

एनसीओआरडी समिति की बैठक में नशा उन्मूलन को लेकर सख्त निर्देश, जिलाधिकारी ने दिए अभियान तेज करने के निर्देश

जौनपुर,
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एनसीओआरडी (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नशा नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को यह सख्त रूप से निर्देशित किया जाए कि मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री केवल चिकित्सकीय परामर्श पर ही की जाए तथा स्टॉक का नियमित अद्यतन पंजिका में दर्ज किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:

  • सूनसान व सार्वजनिक स्थलों पर, जहां ड्रग्स की अवैध बिक्री की संभावना हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग व निगरानी की जाए।
  • अस्पतालों, विद्यालयों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास पान मसाला, गुटखा/दोहरा बेचने वाली दुकानों की जांच की जाए।
  • जनपद में गुटखा और दोहरे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए, और इसके उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई हो।
  • ड्रग्स की तस्करी और परिवहन पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाए।

डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि नशे के खिलाफ यह मुहिम जनसहभागिता से ही सफल हो सकती है। इसके लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के बीच समन्वय आवश्यक है।

🔍 जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि इस अभियान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने स्तर से चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से अगली बैठक से पहले ठोस प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।

About Author