Jaunpur news संस्कृति, विरासत और तहजीब का प्रतीक है” — प्रभात सिंह

Share

“जौनपुर संस्कृति, विरासत और तहजीब का प्रतीक है” — प्रभात सिंह
📚 “1947 के बाद बदलता जौनपुर” विषयक संगोष्ठी एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जौनपुर,
मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर के सौदागर हाल में आज “1947 के बाद बदलता जौनपुर” विषय पर एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ऐतिहासिक, सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से जौनपुर के विकास पर गहन विमर्श हुआ।

मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं संपादक प्रभात सिंह ने कहा कि “जौनपुर ने स्वतंत्रता के बाद न केवल अपनी सांस्कृतिक पहचान को सहेजा, बल्कि शिक्षा, पत्रकारिता और जनजागरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।” उन्होंने युवाओं से इतिहास को केवल जानने नहीं, बल्कि उससे प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने प्रशासनिक बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज का जौनपुर अधिक सक्षम और पारदर्शी है, लेकिन इसमें नागरिकों की भागीदारी सबसे अहम है।”

सेवानिवृत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह (बिहार) ने संविधान के मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों को आत्मसात करने पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे कानून की समझ को अपने जीवन में उतारें और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।

कार्यक्रम अध्यक्ष शायर अहमद निसार ने जौनपुर की सांस्कृतिक विविधता, गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक समरसता को रेखांकित करते हुए कहा कि “ऐसी विरासत को समझना और बचाना आज की पीढ़ी की जिम्मेदारी है।”

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा:

“इस प्रकार की संगोष्ठियाँ युवाओं में संवाद, विवेक और दृष्टिकोण के विकास में सहायक होती हैं। हमारा संस्थान विद्यार्थियों में न केवल ज्ञान बल्कि चरित्र, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को भी विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध है।”

संगोष्ठी के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए मास्टर आर्ट ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें आत्मरक्षा, अनुशासन, आत्मनियंत्रण और आत्मविश्वास जैसे मूल्यों पर बल दिया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शारीरिक सशक्तिकरण और मानसिक दृढ़ता की दिशा में कदम बढ़ाया।

कार्यक्रम संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।
इस अवसर पर कैलाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, जितेन्द्र दुबे, रुद्र प्रताप सिंह, अब्दुल हक अंसारी, हसनैन कमर दीपू, ताइक्वांडो कोच संजीव साहू, प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ. जीवन यादव, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, आर.पी. सिंह, प्रवीण यादव, संतोष सिंह, तकरीम फातिमा, कॉलेज के प्राध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएँ और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।

About Author