September 23, 2025

Jaunpur news ई-रिक्शा चालकों पर बड़ी कार्रवाई, 62 का चालान, 10 वाहन सीज

Share

जौनपुर में ई-रिक्शा चालकों पर बड़ी कार्रवाई, 62 का चालान, 10 वाहन सीज

जौनपुर।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जनपद जौनपुर में यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने किया।

अभियान के तहत बिना फिटनेस, बिना नंबर प्लेट, तथा निर्धारित रूट का पालन न करने वाले करीब 200 ई-रिक्शा वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 62 ई-रिक्शा के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जिससे कुल ₹32,000 का जुर्माना वसूला गया। वहीं 10 ई-रिक्शा को आवश्यक कागजात न प्रस्तुत करने के कारण सीज कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख चौराहों, तिराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमित भ्रमण करते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान निम्नलिखित बातों पर विशेष जोर दिया गया:

  • नशे की हालत में वाहन न चलाना
  • निर्धारित सवारी सीमा का पालन करना
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना
  • अवयस्कों को वाहन न चलाने देना
  • सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग
  • ओवरलोड वाहनों के संचालन से बचना

यातायात प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।

About Author