Jaunpur news पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा शिक्षकों ने निकाला रोष मार्च, कलेक्ट्रेट गूंजा नारों से

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा शिक्षकों ने निकाला रोष मार्च, कलेक्ट्रेट गूंजा नारों से
🪧 “एक युद्ध – निजीकरण के विरुद्ध” के नारे रहे छाए
जौनपुर, शुक्रवार।
पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शहर में जोरदार रोष मार्च निकाला।
अम्बेडकर तिराहा से प्रारंभ हुआ यह विशाल जुलूस जोगियापुर, ओलंदगंज, जेसीज चौराहा, रोडवेज व विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा, जहां जनसभा आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।
मार्च के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने “एक युद्ध – निजीकरण के विरुद्ध”, “पुरानी पेंशन बहाल करो”, “कर्मचारियों का हक दो” जैसे नारों के साथ सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
जनसभा में क्या कहा गया:
👉 अटेवा मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा, “सरकार की नई पेंशन नीति (NPS/UPS) कर्मचारियों के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। अटेवा इसका पूर्ण बहिष्कार करता है।”
उन्होंने उपस्थितजनों से संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।
👉 मण्डल महामंत्री संदीप चौधरी ने जोर देकर कहा, “पेंशन कोई भीख नहीं, बल्कि कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है।”
👉 प्रान्तीय सह संयोजक डॉ. यामिनी सिंह ने निजीकरण के खिलाफ जारी आंदोलन को हर हाल में जारी रखने की बात दोहराई।
👉 जिला संयोजक चन्दन सिंह और जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि “पूंजीवादी व्यवस्था कर्मचारियों के हित में नहीं है, इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
👉 जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल पुष्पक ने कहा कि “एनपीएस और निजीकरण दोनों ही न तो देश के लिए और न ही लोक कल्याण के लिए लाभकारी हैं।”
अन्य प्रमुख वक्ताओं में टी.एन. यादव (जिला कैडर प्रभारी), आराधना चौहान (महिला विंग), जगदीश यादव, प्रदीप चौहान, अरविंद यादव, सुभाष सरोज, संदीप यादव, श्याम सुंदर उपाध्याय, शांत सिंह, रोहित सिंह, मिथिलेश कुमार सहित जनपद स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
🔹 अन्य संगठनों का भी मिला समर्थन
इस पेंशन आंदोलन को मजबूती देने के लिए अमित सिंह, डॉ. अतुल प्रकाश यादव, अनिल यादव, राम मूरत यादव, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, सुजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. उपेन्द्र सिंह, नंदकिशोर सिंह सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी भी मार्च में शामिल हुए।
📦 बॉक्स न्यूज़
पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा
अटेवा के नेतृत्व में शुक्रवार को निकाले गए रोष मार्च में जनपद के समस्त शिक्षक-कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एकजुट नजर आए। इस जनांदोलन को न केवल समर्थन मिला, बल्कि कई विभागों और संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति से इसे मजबूती भी प्रदान की।
