Jaunpur news जिलाधिकारी ने तालेबंदी प्रकरण पर दिए जांच के आदेश, अभिलेखागार कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी

Share


जौनपुर: जिलाधिकारी ने तालेबंदी प्रकरण पर दिए जांच के आदेश, अभिलेखागार कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी

जौनपुर।
जिले के राजस्व अभिलेखागार में दस्तावेज मांगने गए व्यक्ति को कक्ष में कथित रूप से बंद किए जाने की घटना पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) एवं प्रभारी अधिकारी, राजस्व अभिलेखागार को निर्देशित किया था कि वायरल समाचार “जौनपुर राजस्व विभाग में कांड, दस्तावेज मांगने पर मिली कैद” की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जांच के क्रम में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) ने स्पष्ट किया कि उक्त खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक रूप से प्रस्तुत की गई है। जांच में यह सामने आया कि दिनांक 30 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति अपनी पुरानी नकल प्राप्त करने के लिए सायंकालीन समय में अभिलेखागार पहुंचा था। संबंधित दस्तावेज अत्यंत पुराने होने के कारण तत्काल उपलब्ध कराना संभव नहीं था, जिसे लेकर कर्मियों ने अगले दिन दस्तावेज देने की बात कही थी।

हालांकि, उक्त व्यक्ति दस्तावेज तुरन्त देने का दबाव बना रहा था और कार्यालय के आगंतुक कक्ष से जाने को तैयार नहीं था। इसी बीच कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अगले दिन सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी की सेवा संबंधी अभिलेख प्रक्रिया में सहयोग हेतु तत्काल कक्ष से बाहर जाना था। जल्दबाजी में कहासुनी के दौरान गलतीवश आगंतुक कक्ष का ताला बंद हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल ताला खोलकर उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया तथा दो दिनों के भीतर वांछित अभिलेख उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

प्रशासन ने बताया कि घटना में दोषी पाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।


About Author