September 23, 2025

Jaunpur news नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वक्रांगी प्रबंधक से लूटा रुपयों से भरा बैग, इलाके में दहशत

Share

नकाबपोश बदमाशों ने वक्रांगी संचालकों से 9.27 लाख की लूट, गोली चलाकर फैलाई दहशत पुलिस चार टीम गठित किया

जौनपुर।नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार में यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (वक्रांगी) संचालित करने वाले जितेंद्र पटेल के भाई व कर्मचारी से अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 9.27 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। लूट की घटना नहर पुलिया के पास हुई, जहां बदमाशों ने पिस्तौल लहराते हुए हवा में फायर किया और दहशत फैलाकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। चार टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बराई गांव निवासी जितेंद्र पटेल सितमसराय बाजार में यूनियन बैंक का वक्रांगी केंद्र संचालित करते हैं। उनके भाई अविनाश पटेल और कर्मचारी अभिषेक पटेल केंद्र बंद कर बैग में रखे लगभग 9,27,000 रुपये लेकर पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर से करीब 100 मीटर दूर नहर पुलिया के पास पहुंचे, तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उन्हें रोक लिया और बैग छीनने की कोशिश की।

प्रतिरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर हवा में गोली चला दी, जिससे भयभीत होकर दोनों ने बैग छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश अपाचे बाइक से बराई गांव होते हुए जलालपुर की ओर फरार हो गए।

अविनाश पटेल ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे नेवढ़िया थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने जांच शुरू की, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।

About Author