Jaunpur news पारिवारिक कलह में वृद्ध ने लगाई फांसी, दाह संस्कार से पहले बेटे ने लगाया हत्या का आरोप,

पारिवारिक कलह में वृद्ध ने लगाई फांसी, दाह संस्कार से पहले बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
जौनपुर मड़ियाहूं । थाना क्षेत्र के औरइला पिपरा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते 65 वर्षीय नमकीन व्यवसायी ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, दाह संस्कार से पहले ही एक बेटे ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को रास्ते में रोककर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बाबूराम चौहान (65) नमकीन बनाने का काम करते थे। उनके चार पुत्र हैं—राजेश, दिनेश, किशन और लक्ष्मण चौहान। बताया जा रहा है कि बाबूराम दो बेटों किशन व दिनेश के साथ रहते थे, जबकि पत्नी शीला देवी दो अन्य पुत्रों राजेश और लक्ष्मण के साथ मुंबई में रहती थीं। कुछ दिन पहले राजेश घर आया था।
गुरुवार को बाबूराम व उनकी पत्नी के बीच जमीन के चार विस्वा हिस्से को लेकर विवाद हो गया। राजेश अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था, जिसे मां शीला देवी देने को तैयार थीं, लेकिन बाबूराम ने इनकार कर दिया। इससे घर में कहासुनी बढ़ गई। रात को सभी खाना खाकर सो गए।
रात में बाबूराम घर से करीब 200 मीटर दूर अपने ही आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन शव को नीचे उतारकर अंतिम संस्कार के लिए जौनपुर के रामघाट ले जा रहे थे।
इसी बीच, बाबूराम के पुत्र किशन चौहान, जो मुंबई में रहता है, ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसके बड़े भाई राजेश ने पिता की हत्या की है और अब साक्ष्य मिटाने के लिए शव का दाह संस्कार करवा रहा है।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव की तलाश की और रामदायलगंज के पास नंदगंज गांव में दाह संस्कार के लिए ले जा रही पिकअप को रोक लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर थाने लाया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।