Jaunpur news करंट से हुई मां बेटे की मौत में मृतकों के परिवार के मदद में बढ़े हाथ

Share

करंट से हुई मां बेटे की मौत में मृतकों के परिवार के मदद में बढ़े हाथ

बीडीओ ने लाल कार्ड, आवास बनवाने को कहा

आवासीय पट्टा का प्रस्ताव भेजने की हुई तैयारी

जौनपुर, जफराबाद।
जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में बीते 26 जुलाई की शाम को खेत में धान की रोपाई करते समय 11 हजार वोल्टेज के तार गिरने से हुई मां बेटे की मौत के बाद मृतकों के परिजनों की मदद के लिए
काफी लोगों ने पहल शुरू कर दी है। क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान और समाजसेवी आगे आ रहे हैं।
इसी क्रम में धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के बीडीओ कृष्ण मोहन यादव बृहस्पतिवार को सुबह उत्तरगावा गांव पहुच कर मृतकों के परिजनों के लिए आवासीय पट्टा के लिए प्रस्ताव भेजने और लाल कार्ड बनवाने की बात कही। बीडीओ ने पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा के साथ मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा।
इस गांव से सटे मोहिउद्दीनपुर गांव के ग्राम प्रधान अनिल यादव फौजी ने बुधवार की शाम गांव में पहुच
कर मृतकों के परिवार के खाने पीने के लिए खाद्य सामग्री, गेंहू, चावल, आटा, तेल सहित दैनिक उपयोग की सामग्री मृतक लोदी की पत्नी अनीता को सौंपा। प्रधान अनिल यादव फौजी ने मृतक लोदी बनवासी के पत्नी अनीता और उसके भाई बाबू लाल से मिलकर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदत के लिए भरोसा दिलाया।
इस दौरान सुनील यादव, पंकज राय, चंद्र शेखर निषाद, आनंद यादव आदि मौजूद रहे।

About Author