Jaunpur news व्यक्ति के आचरण से होती है उसकी पहचान

व्यक्ति के आचरण से होती है उसकी पहचान
सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक को दी गयी विदाई
जौनपुर।
धर्मापुर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यहां से स्थानांतरित हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार और सेवानिवृत्त हुए स्वास्थ्य कर्मी चंद्रभान सिंह व चंद्रमा प्रसाद को अस्पताल स्टाफ ने अंगवस्त्र के साथ ही अन्य उपहार देकर और माल्यार्पण कर विदाई दी गई।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नवागत अधीक्षक डा. श्रवण कुमार यादव ने कहा कि व्यक्ति कभी कोई रिटायर नहीं होता। सिर्फ वह एक निर्धारित समय सीमा में जिसमें बंधा रहता है। वह समय पूर्ण होने पर उससे मुक्त हो जाता है। व्यक्ति के आचरण की पहचान उसकी जाने के बाद होती है। ठीक ऐसा ही यहां रहे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में लोगों से बहुत ही अच्छा सुनकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हुआ।
डा. रमेश चंद्रा ने कहा कि हम सभी लोग एक परिवार की तरह मिलकर जनता और मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करें। यही हमारी सबसे बड़ी उपयोगिता साबित होगी। उन्होंने गांव वासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यहां के लोग हमेशा हर वक्त मदद करने में अग्रणी रहे हैं।
इसके पहले कार्यक्रम में डा. दिनेश सरोज, दिनेश कुमार, अभिषेक मौर्य, विनोद जोशी, सरोज विश्वकर्मा, रीता गौतम, गौरव श्रीवास्तव ने अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत हुए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ का स्वागत किया। इस मौके पर अमित साहू, शुभम श्रीवास्तव, सुधीर कुमार मौर्य और समस्त एएनएम, सीएचओ तथा स्टाफ नर्स मौजूद रहीं।