September 23, 2025

Jaunpur news पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षाफल घोषित

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षाफल घोषित

वेबसाइट पर ही प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि जल्द होगी जारी

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 व 19 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया।

परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि शीघ्र ही वेबसाइट पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी उन विषयों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।

परीक्षाफल जारी के समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, पीयूकैट -2025 प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो० रजनीश भास्कर, समन्वयक प्रो० मिथिलेश सिंह, परीक्षाफल तैयार करने के समिति के संयोजक प्रो० देवराज सिंह, सदस्यगण प्रो० संतोष कुमार एवं डॉ० अमरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।

About Author