Jaunpur news सरोखनपुर बटऊआ गांव में चोरी की बड़ी वारदात, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी

बदलापुर क्षेत्र के सरोखनपुर बटऊआ गांव में चोरी की बड़ी वारदात, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
जौनपुर (बदलापुर):
बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर बटऊआ गांव में 25 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नगदी और बर्तन पार कर दिए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी गया दिन विश्वकर्मा रोजगार के सिलसिले में परिवार सहित मुंबई में रह रहे हैं। इस दौरान उनके बंद पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और चार गोदरेज अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी तथा पीतल के बर्तन समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों ने घर का टूटा ताला देखा और तुरंत गया दिन विश्वकर्मा को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मुंबई से लौटे और 26 जुलाई को बदलापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की अपील की है।