September 23, 2025

Jaunpur news तिहरे हत्याकांड का आरोपी घोषित हुआ भगोड़ा, पुलिस ने चस्पा किया 82 की नोटिस

Share


तिहरे हत्याकांड का आरोपी घोषित हुआ भगोड़ा, पुलिस ने चस्पा किया 82 की नोटिस
जफराबाद (जौनपुर):

पिछले 25 मई को जफराबाद क्षेत्र में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर बुधवार शाम को पुलिस ने सीओ सिटी की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर आरोपी के घर व सार्वजनिक स्थलों पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की।

गौरतलब है कि 25 मई की रात मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी व उनके दो पुत्र गुड्डू तथा यादबीर अपने कारखाने में कार्य कर रहे थे, तभी उन तीनों की हथौड़े सहित अन्य भारी वस्तुओं से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में जगदीशपुर निवासी पलटू नागर, उनके पुत्र अरविंद उर्फ गोलू सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ गोलू फरार चल रहा है।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से अनुमति लेकर पुलिस ने उसके आवास के मुख्य द्वार, पंचायत भवन समेत सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया। इस कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा।


About Author