Jaunpur news ट्रांसफार्मर जलने से भड़के ग्रामीण, की नारेबाजी

Share

ट्रांसफार्मर जलने से भड़के ग्रामीण, की नारेबाजी

बार बार ट्रांसफार्मर जलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर।
धर्मापुर ब्लाक के गोपालापुर गांव में लगे एक सौ केवीए के ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से ग्रामीण खासे नाराज हो गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह बुलेट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कहां मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी घोर लापरवाही बरत रहे हैं। अब इस मामले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में ही गुहार लगाई जाएगी।
प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि 15 दिनों के अंदर तीन बार यह ट्रांसफार्मर जल चुका है। कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध इस ट्रांसफार्मर से गोपालापुर के साथ ही तीन और गांवों चक मुस्तफाबाद, याकूब चौकिया, महरुपुर को सप्लाई दी जाती है। जिससे ओवर लोड की वजह से बार बार जल जा रहा। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी क्षमता बढ़ाकर 250 केवीए करने की मांग की गयी। लेकिन अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित कर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाये जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में दादीबल यादव, संजीव सिंह, संजय मौर्य, दिलीप यादव, गंगाजली देवी, मालती देवी, भुनई यादव, सनी यादव, मीरा देवी, जड्डू प्रजापति, सर्वेश मौर्य आदि रहे।

About Author