January 24, 2026

Jaunpur news एक ही गांव की दो विवाहिता एक साथ लापता, गुमशुदगी दर्ज

Share


एक ही गांव की दो विवाहिता एक साथ लापता, गुमशुदगी दर्ज
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो विवाहिता महिलाएं एक ही दिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। दोनों 21 जुलाई को किसी कार्य से घर से निकली थीं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक वापस नहीं लौटी हैं।

दोनों महिलाओं की उम्र क्रमशः 26 व 22 वर्ष बताई जा रही है। उनके पतियों ने गांव के ही दो युवकों पर पत्नियों को भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि दोनों मामलों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस लापता महिलाओं की तलाश में जुटी है और जिन युवकों पर संदेह जताया गया है, उनके मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।


About Author