Jaunpur news बीएचयू ईसी में भाजपा नेताओं की नियुक्ति पर कांग्रेस का विरोध, एनएसयूआई ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Share

बीएचयू ईसी में भाजपा नेताओं की नियुक्ति पर कांग्रेस का विरोध, एनएसयूआई ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की कार्यकारी परिषद (ईसी) में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग है कि विश्वविद्यालयों में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति की सदस्य के रूप में नामित करने की परंपरा को समाप्त किया जाए, जिससे शिक्षा संस्थानों की निष्पक्षता और शैक्षिक गुणवत्ता बनी रहे।

गौरतलब है कि बीएचयू की ईसी में हाल ही में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी और भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व शिक्षाविद दिलीप पटेल को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसी को लेकर एनएसयूआई ने विरोध दर्ज कराया।

एनएसयूआई शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नियुक्तियों में निर्धारित मानकों की अनदेखी की है, जिससे संस्थान की साख और कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों से न केवल शैक्षिक माहौल प्रभावित हो रहा है, बल्कि प्रशासनिक अस्थिरता भी बढ़ रही है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई शहर उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, कार्तिकेय चतुर्वेदी, महासचिव प्रिंस पाण्डेय, सचिव विशाल बिंद, कृष्णा पाण्डेय, आदर्श गुप्ता, आकाश बिंद, जट्टू मौर्या, विशाल मौर्या समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author