Jaunpur news मुद्दों से भटकाने के लिए दिया गया बयान, सपा महिला सभा ने की मौलाना साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग

Share

मुद्दों से भटकाने के लिए दिया गया बयान, सपा महिला सभा ने की मौलाना साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग

जौनपुर।समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि हाल ही में मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। इस बयान को लेकर जहां एनडीए की महिला सांसदों ने संसद में विरोध जताया, वहीं अब समाजवादी महिला सभा ने भी इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए सख्त आपत्ति जताई है।

जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव ने कहा कि “मौलाना साजिद रशीदी द्वारा दिया गया बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि यह समाज को बांटने और असली मुद्दों से भटकाने की साजिश है। यह भाषा मौलाना की नहीं, बल्कि किसी और की साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।”

उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, धर्म या पार्टी की महिला हो, उसके खिलाफ इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जा सकती। आज देश को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की आवश्यकता है, लेकिन ऐसे बयानों के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

महिला सभा ने मांग की है कि प्रशासन मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करे, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए और महिलाओं की गरिमा सुरक्षित रह सके।

About Author