Jaunpur news राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर और शाहगंज केंद्रों पर सीबीटी परीक्षा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था

Share


राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर और शाहगंज केंद्रों पर सीबीटी परीक्षा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था: ट्रिपल लेयर चेकिंग और सीसीटीवी निगरानी से सुनिश्चित की गई निष्पक्षता

जौनपुर।
जनपद के राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर एवं शाहगंज केंद्रों पर सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है। इन दोनों केंद्रों पर जिले के लगभग 122 राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। प्रत्येक पाली में लगभग 200 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए नोडल प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल के नेतृत्व में ट्रिपल लेयर चेकिंग सिस्टम लागू किया गया है। प्रशिक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश से पूर्व 100 मीटर की दूरी पर ही पहली जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इसके बाद द्वितीय और तृतीय स्तर की कड़ी जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पूरे केंद्र में प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्षों तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा की हर गतिविधि पर कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु दोनों केंद्रों पर पर्यवेक्षकों एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो लगातार केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए समस्त कर्मचारी पूर्ण सजगता और सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं।

नोडल प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और निष्पक्ष बनाया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना शून्य हो गई है।


About Author