January 26, 2026

Jaunpur news लाइन बाजार में बना खतरनाक गड्ढा दे रहा हादसे को दावत, प्रशासन बेखबर

Share

लाइन बाजार में बना खतरनाक गड्ढा दे रहा हादसे को दावत, प्रशासन बेखबर

जौनपुर। बारिश के कारण लाइन बाजार क्षेत्र स्थित कचगांव मोड़ पर बनारस जाने वाली सड़क के किनारे मिट्टी कटकर एक गहरा व खतरनाक गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा सड़क किनारे इस कदर फैल चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह गड्ढा कई दिनों से बना हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग या जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि इसी गड्ढे के समीप प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तेज सिंह के अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों के वाहन गुजरते हैं। डॉक्टर साहब के क्लीनिक तक जाने वाली गली पहले से ही काफी संकरी है, ऐसे में वाहन चालकों को आगे-पीछे करने में यह गड्ढा बड़ी बाधा बन रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी सड़क पर एक और गड्ढा कुछ दूरी पर था, जिसे मिट्टी और गिट्टी डालकर भर दिया गया, लेकिन इस खतरनाक गड्ढे को अब तक अनदेखा किया जा रहा है।

स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन से शीघ्र इस गड्ढे को भरवाने की मांग की है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और आमजन को राहत मिल सके।

About Author