Jaunpur news दोस्त से मिलकर लौट रहे अधेड़ को दबंगों ने पीटकर किया घायल, चार पर मुकदमा दर्ज

दोस्त से मिलकर लौट रहे अधेड़ को दबंगों ने पीटकर किया घायल, चार पर मुकदमा दर्ज
जफराबाद (जौनपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास स्थित एक ढाबे के पास रविवार रात दबंगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने सोमवार को थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र स्थित शेष का पूरा गांव निवासी जयप्रकाश दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे, जलालपुर क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा गांव में स्थित रिश्तेदारी में आए हुए थे। रविवार शाम वह अपने पुराने मित्र हौज पोखरा गांव निवासी सर्वेश सिंह चौहान पुत्र सोहन सिंह से मिलने गए थे। बातचीत के बाद वह वापस लौट रहे थे कि हौज टोल प्लाजा के पास स्थित एक ढाबे पर कुछ देर के लिए रुक गए।
इसी दौरान वहां चार युवक आ पहुंचे और जयप्रकाश से उसका नाम व पता पूछने लगे। जब जयप्रकाश ने मिर्जापुर निवासी होना बताया, तो चारों युवक उसे जबरन ढाबे के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे पर ले गए और वहां लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। जाते-जाते हमलावर उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए।
घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर वह वापस पहुंचा और सोमवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जयप्रकाश दुबे की तहरीर पर संतोष यादव, दशरथ यादव, राजन यादव उर्फ पिंटू और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।