Jaunpur news सावन में श्रद्धा का असर: होटलों और दुकानों ने नॉनवेज से बनाई दूरी

सावन में श्रद्धा का असर: होटलों और दुकानों ने नॉनवेज से बनाई दूरी
जौनपुर। सावन माह की पावन बेला में जनपद पूरी तरह भगवान भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर है। कांवड़ यात्रियों का उत्साह, हर गली-मोहल्ले और कस्बे से निकलती टोलियां, शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ती भीड़ – हर ओर भक्ति का माहौल है।
इस धार्मिक आस्था का असर आम जनजीवन और व्यवसाय पर भी साफ दिखाई दे रहा है। श्रद्धालु सावन में विशेष रूप से शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दे रहे हैं। धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कई होटल और मटन दुकानदारों ने भी नॉनवेज बेचने से परहेज शुरू कर दिया है।
जौनपुर रोडवेज बस स्टेशन के सामने स्थित होटल ‘अतिथि’ ने सावन माह के दौरान नॉनवेज भोजन बनाना और परोसना पूरी तरह बंद कर दिया है। होटल प्रबंधन का कहना है कि श्रद्धालु माहौल का आदर करना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है।
ऐसा ही नजारा मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बंधवाबाजार, मीरगंज, जंघई, सुजानगंज, पवांरा, गरियांव और मुंगराबादशाहपुर कस्बों में भी देखा जा रहा है। यहां की मटन और चिकन की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बेहद कम हो गई है, कई दुकानदारों ने तो अस्थायी रूप से दुकानें भी बंद कर दी हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में अधिकांश हिन्दू परिवार मांसाहार से परहेज करते हैं। खासकर महिलाओं द्वारा सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखने की परंपरा निभाई जाती है।
गांव से लेकर शहर तक, हर ओर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंज रहे हैं। सावन में भक्ति और श्रद्धा का यह अनूठा संगम जनमानस के व्यवहार में भी झलक रहा है।