Jaunpur news शासनादेश की उड़ रही धज्जियाँ: आखिर किसके संरक्षण में सुबह-सुबह खुलती है मुफ्तीगंज की कंपोजिट शराब दुकान?

Share

शासनादेश की उड़ रही धज्जियाँ: आखिर किसके संरक्षण में सुबह-सुबह खुलती है मुफ्तीगंज की कंपोजिट शराब दुकान?

मुफ्तीगंज (जौनपुर)। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत उदियासन उर्फ मुफ्तीगंज ग्रामसभा में स्थित आबकारी विभाग की कंपोजिट शराब दुकान पर शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। यह दुकान निर्धारित समय से पहले ही खुल जाती है और सुबह-सुबह ही शराब खरीदने वालों की लंबी लाइन लग जाती है। दुकानदारों द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर शराब बेचे जाने की भी शिकायतें मिल रही हैं।

गौरतलब है कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि शराब की दुकानें सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही खुलेंगी, और इससे इतर समय पर दुकान खुलने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन मुफ्तीगंज की यह दुकान इन निर्देशों को धता बताती नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि दुकान सुबह से ही चालू हो जाती है और सेल्समैन द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है, वह भी अधिक कीमत पर। इससे न केवल शासन की साख पर सवाल उठता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है।

इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान के सुबह-सुबह खुले होने के दृश्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। जब इस संबंध में आबकारी निरीक्षक केराकत आदित्य सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन उनके किसी परिजन ने उठाया और कहा, “जीजा जी आते हैं तो बात करवाते हैं।”

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतने खुलेआम नियमों का उल्लंघन किसके संरक्षण में हो रहा है? क्या जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे प्रकरण से अनजान हैं, या फिर जानबूझकर आंखें मूंदे बैठे हैं?

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त जांच हो और दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

– रिपोर्ट: धीरज सोनी

About Author