September 24, 2025

Jaunpur news शहर के विकास को लेकर संजीदा हुए डीएम

Share

रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह मौर्य

शहर के विकास को लेकर संजीदा हुए डीएम

अधूरी सड़क की मरम्मत, बिजली की अघोषित कटौती पर उनका पूरा फोकस

मई गांव में निरीक्षण के दौरान बंद मिला जल जीवन मिशन का काम

जौनपुर।  जिले के विकास कार्यों को लेकर
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र बेहद गम्भीर हो गए हैं।
शहर की खराब हो चुकी सड़क मरम्मत, बिजली और जल जीवन मिशन के कामों पर उनकी खास नजर बनी हुई है।
मामले की गंभीरता को यूं ही समझा जा सकता है कि रविवार को अवकाश के दिन जिलाधिकारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ तहसील सदर के मई गांव में  निरीक्षण करने पहुंच गए।
इस दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य को उन्होंने कई दिनों से बन्द पाया। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन को निर्देशित किया कि कार्यस्थल का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संबंधित निर्माण कंपनी से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए। अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।
उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य को तुरंत शुरू कराया जाए और समयबद्ध रूप से इसे पूरा कराकर ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author