September 23, 2025

Jaunpur news नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई आरओ/एआरओ परीक्षा, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

Share

जौनपुर में नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई आरओ/एआरओ परीक्षा, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टी.डी. पी.जी. कॉलेज, श्री नैपाल इंटर कॉलेज, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, मेडिकल टीम की उपलब्धता, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बायोमैट्रिक उपस्थिति समेत सभी जरूरी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। साथ ही केंद्र प्रभारियों और ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई। जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनकी निगरानी के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, ताकि परीक्षा पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की मुस्तैदी के चलते परीक्षा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

About Author