Jaunpur news कारगिल के वीरों को समर्पित रक्तदान शिविर, संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने किया नेतृत्व

Share

कारगिल के वीरों को समर्पित रक्तदान शिविर, संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने किया नेतृत्व

छपरा/बस्ती। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के तत्वावधान में विभिन्न जनपदों में रक्तदान शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था की साधनापूरी, छपरा शाखा द्वारा जिला अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह आयोजन देश के वीर शहीदों को समर्पित था। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह के साथ डॉ. अलका सिंह, डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, सीडीओ डॉ. किरण ओझा, कुमार अमित, धर्मवीर, अविनाश कुमार, पूनम कुमारी, मनी शाही, प्रीति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं जनपद बस्ती में भी संस्था ने युवा संगठन भदेसरनाथ एवं सेवा ब्लड सेंटर के सहयोग से मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें तेज प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक, रूपेश सिंह, अंकित मिश्रा आदि प्रमुख रहे। संस्था की ओर से रितिका सिंह और तनु ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

संस्था ने जानकारी दी कि जौनपुर जनपद में भी शीघ्र ही शहीदों के सम्मान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रस्तावित है।

About Author