September 24, 2025

Jaunpur news वांछित चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, कई मामलों में है नामजद

Share

वांछित चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, कई मामलों में है नामजद

जफराबाद। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे से रविवार को बैटरी चोरी के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था, जिसे पकड़ने के प्रयास लगातार जारी थे।

उल्लेखनीय है कि बीते 8 जुलाई को नाथुपुर गांव में पंचायत विभाग की कचरा ढोने वाली टोटो से चार बैटरियां चोरी हो गई थीं। मामले की जांच के दौरान पुलिस को बैटरी चोरी में वाजिदपुर, थाना लाइनबाजार निवासी राजकुमार चौहान पुत्र उदयराज चौहान का नाम मिला।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम में शामिल दुर्गेश पांडेय, तेजबहादुर सिंह आदि के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को लाडनपुर तिराहे से दबोच लिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर चोर है, जिसके खिलाफ लाइनबाजार, शहर कोतवाली, रामपुर और जफराबाद थाने में आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

About Author