Jaunpur news पिस्टल और कारतूस के साथ वांछित अपराधी गिरफ्तार, भारी आपराधिक इतिहास उजागर

पिस्टल और कारतूस के साथ वांछित अपराधी गिरफ्तार, भारी आपराधिक इतिहास उजागर
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक शातिर अपराधी बीरेन्द्र यादव को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लिलहा पुलिया के पास से बीरेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामजतन यादव, निवासी कबीरुद्दीनपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP 62 AV 9128) बरामद हुई।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास की जांच की तो उस पर 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज मिले, जिनमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत कई संगीन धाराएं शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान बीरेन्द्र ने अपना जुर्म कबूल किया है और कहा कि वह न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखेगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, विधिचंद्र, कांस्टेबल सुधीर साहू और अखिलेश निषाद।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।