Jaunpur news एकीकृत बागवानी मिशन योजना से जौनपुर के किसानों को मिलेगा लाभ

एकीकृत बागवानी मिशन योजना से जौनपुर के किसानों को मिलेगा लाभ
जौनपुर। जिले में किसानों की आय बढ़ाने और बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत विभिन्न कृषि गतिविधियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने बताया कि योजना के अंतर्गत मखाना की खेती के लिए 2 हेक्टेयर, सिंघाड़ा के लिए 4 हेक्टेयर, ग्लेडियोलस (फूल) के लिए 5 हेक्टेयर, प्याज के लिए 50 हेक्टेयर और मचान विधि से सब्जी की खेती हेतु 40 हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके अलावा, 25 हेक्टेयर क्षेत्र में मल्चिंग तथा 20 एचपी तक के दो ट्रैक्टरों पर अनुदान भी योजना में शामिल है।
डॉ. राणा ने बताया कि इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान कार्यालय आकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य हैं। योजना का लाभ “प्रथम आवक, प्रथम पावक” के आधार पर दिया जाएगा।
किसानों को यह योजना आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और उत्पादकता बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। अधिक जानकारी के लिए किसान कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।