Jaunpur news ग्राम मानापुर कटरा में सीसी रोड का लोकार्पण, ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी राहत

ग्राम मानापुर कटरा में सीसी रोड का लोकार्पण, ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी राहत
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानापुर कटरा में पेट्रोल पंप के ठीक सामने से ठाकुर बस्ती तक नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रीय ग्रामीणों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सहित लवकुश सिंह, आनंद प्रकाश उपाध्याय, अतुल तिवारी, संतोष गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, अरुण सिंह, प्रयास उपाध्याय, राम सिंह, ग्राम प्रधान कोमल मिश्र, संदीप पाठक, संदीप सिंह, नरेंद्र गिरी, शशांक मिश्र, वीरेंद्र मौर्य, श्रीमती विनीता विश्वकर्मा, सुषमा पटेल, अंकित सिंह एवं राजकुमार पटेल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।