Jaunpur news सेवा और समर्पण की मिसाल बने चिकित्सक व ब्लड डोनर सम्मानित

सेवा और समर्पण की मिसाल बने चिकित्सक व ब्लड डोनर सम्मानित
जौनपुर।
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से “सेवा समर्पण सम्मान समारोह” का आयोजन नगर के आईएमए भवन ब्लड बैंक परिसर में किया गया। समारोह में शहर के 50 चिकित्सकों और 20 नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सम्मान समारोह में आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.एस. उपाध्याय, संरक्षक डॉ. समर बहादुर सिंह एवं चौकियां धाम के महंत विनय त्रिपाठी ने प्रतिभाग किया।
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने डॉक्टरों के योगदान को याद करते हुए कहा, “कोरोना और डेंगू जैसी महामारी के दौरान डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना समाज की सेवा की। डॉक्टर का धर्म केवल मरीज का इलाज करना है और वही भाव हमें रामायण में सुषेन वैद्य के प्रसंग से भी सीखने को मिलता है।”
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.एस. उपाध्याय ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। डॉ. शुभा सिंह ने कहा कि ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहा है और ज़रूरत पड़ने पर चिकित्सक समुदाय पूर्ण सहयोग देगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अंजू कन्नौजिया ने की, जबकि संचालन सागर सोलंकी द्वारा किया गया।
सम्मानित चिकित्सकों में प्रमुख नाम:
डॉ. अरुण कुमार, डॉ. वी.एस. उपाध्याय, डॉ. तेज सिंह, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. जयेश सिंह, डॉ. स्पृहा सिंह, डॉ. शैली निगम, डॉ. शकुंतला यादव, डॉ. राम अवध यादव, डॉ. अंजू कन्नौजिया, डॉ. विनोद कन्नौजिया, डॉ. आलोक यादव, डॉ. स्वाति यादव, डॉ. अभय सिंह, डॉ. सुष्मिता सिंह, डॉ. तुलिका मौर्य, डॉ. गौरव मौर्य, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. ममता यादव, डॉ. उत्तम गुप्ता, डॉ. सलिल यादव, डॉ. सर्वेश सिंह, डॉ. नरेंद्र यादव, डॉ. पूजा यादव, डॉ. गुंजन पटेल, डॉ. रश्मि मौर्या, डॉ. विजयलक्ष्मी पटेल, डॉ. रॉबिन सिंह, डॉ. विपुल सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. विवेक शुक्ला, डॉ. अशोक यादव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. निरंजन सिंह, डॉ. मुकेश शुक्ला, डॉ. शिखा शुक्ला, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. आकांक्षा द्विवेदी, डॉ. साधना मौर्य आदि।
सम्मानित ब्लड डोनर्स में:
अशोक मौर्य, संजय जांडवानी, राहुल प्रजापति, सुधांशु विश्वकर्मा, आकाश, नितिन मौर्य, सूरज सोनी, आशिक, अर्जुन सहित 20 नियमित रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में ट्रस्ट परिवार के कंचन सिंह, राधिका सिंह, डॉ. पी.के. सिंह, मीरा अग्रहरी, पायल किन्नर, किरन किन्नर, आशीष श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, ज्ञानचंद गुप्ता, दीपक सिंह, आदित्य जायसवाल, कनक सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सचिव शैली निगम ने सभी का आभार प्रकट किया।