Jaunpur news प्राथमिक विद्यालय के बच्चों संग समाजसेविका डाली जोशी ने मनाया जन्मदिन, वितरित की शैक्षणिक सामग्री

Share


प्राथमिक विद्यालय के बच्चों संग समाजसेविका डाली जोशी ने मनाया जन्मदिन, वितरित की शैक्षणिक सामग्री

Jaunpur news शाहगंज (जौनपुर)। समाजसेवा को समर्पित प्रोफेशनल मॉडल डाली जोशी ने अपने जन्मदिन को एक अलग ही अंदाज में मनाकर मिसाल पेश की। उन्होंने शाहगंज तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ केक काटा और शैक्षणिक सामग्री, पुस्तकें व एक अलमारी भेंट कर उन्हें खुशियों की सौगात दी।

इस अवसर पर डाली जोशी ने बच्चों से संवाद करते हुए समाजसेवा और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। उनका यह कदम मानवीय संवेदना और सामाजिक सौहार्द का सशक्त संदेश देता है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने डाली जोशी का परिचय कराते हुए कहा, “इनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन इन्होंने हमेशा सकारात्मक सोच और सेवा के भाव से समाज को दिशा देने का कार्य किया है। ये बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”

इस अवसर पर भाजपा नेता वेद प्रकाश जायसवाल और भाजयुमो नेता अरुण चौहान भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने डाली जोशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।


About Author