Jaunpur news युवक की मुंबई में हत्या: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, शव को कमरे में दफनाकर लगवाईं टाइल्स

Share

जौनपुर के युवक की मुंबई में हत्या: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, शव को कमरे में दफनाकर लगवाईं टाइल्स

मुंबई/जौनपुर। मुंबई के नालासोपारा इलाके में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां जौनपुर के रहने वाले युवक विजय चौहान की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। हत्या के बाद शव को कमरे में ही जमीन के नीचे दफनाया गया और उस पर टाइल्स लगवा दी गईं। हत्या की यह साजिश इतनी शातिर थी कि पत्नी उस कमरे में बेड लगाकर आराम से रहती रही।

मूल रूप से जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान (30) मुंबई के नालासोपारा इलाके में बीते 15 वर्षों से राजगीर का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहा था। आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी जौनपुर के जफराबाद थाना अंतर्गत हौज गांव निवासी दूधनाथ चौहान की पुत्री चमन से हुई थी। शादी के बाद दोनों नालासोपारा में ही अपने खुद के रूम में रहने लगे थे।

मामले का खुलासा ऐसे हुआ

विजय के बहनोई सुरेंद्र चौहान ने बताया कि 2 जुलाई को विजय ने अपनी पत्नी को पड़ोस में रहने वाले युवक मोनू विश्वकर्मा से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था। उसी दिन के बाद से विजय लापता हो गया। जब परिवारजन खोजबीन करते हुए उसके घर पहुंचे तो चमन उन्हें रोज यही कहती रही कि विजय काम पर चले गए हैं।

कुछ दिनों बाद विजय का भाई अजय जब घर गया तो चमन ने उसे बताया कि कमरे की टाइल्स टूटी हैं, विजय ने उसे ठीक कराने को कहा है। अजय ने टाइल्स लगवा दीं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद जब वह दोबारा गया तो घर पर ताला लटका मिला और चमन व उसके बेटे का कोई पता नहीं चला। शक होने पर पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा गया।

टाइल्स के नीचे से निकला शव

कमरे के भीतर अजय को वही टाइल्स संदिग्ध लगीं, जहां हाल ही में मरम्मत करवाई गई थी। जब खुदाई कराई गई तो भीतर से तेज दुर्गंध आने लगी। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया, जो सड़ी-गली अवस्था में था। शव की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक के माता-पिता को जैसे ही जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजन लगातार बेहोश हो जा रहे हैं। उनका कहना है कि कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी बहू इतनी खौफनाक हरकत कर सकती है। फिलहाल आरोपी पत्नी चमन अपने बेटे को लेकर प्रेमी मोनू के साथ फरार है।

नालासोपारा पुलिस ने मोनू के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, फरार प्रेमी युगल की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

सुरेंद्र चौहान“हम सब यही समझते रहे कि विजय कहीं काम में व्यस्त है। लेकिन सच सामने आया तो पैरों तले जमीन खिसक गई। टाइल्स के नीचे भाई का शव होगा, कभी सोचा भी नहीं था।”

हत्यारिन के पिता ने भी मांगा इंसाफ
इस मामले में आरोपी चमन के पिता दूधनाथ चौहान ने भी न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटी से पिछले एक साल से कोई संपर्क नहीं था। वह अपने पति के साथ ही रहती थ- दूधनाथ चौहान,
“अगर मेरी बेटी ने यह किया है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। किसी भी हालत में उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए।”

About Author