Jaunpur news सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में समाजवादी संगठनों ने दिया धरना, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

यहाँ आपकी खबर को संशोधित, संतुलित और स्पष्ट भाषा में पेश किया गया है:
सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में समाजवादी संगठनों ने दिया धरना, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जौनपुर।
समाजवादी मजदूर सभा एवं समाजवादी महिला सभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित कर निर्णय वापस लेने की मांग की।
धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के तानाशाही रवैये के चलते गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के बच्चों का शिक्षा से नाता टूटने की नौबत आ गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, तब से सरकारी शिक्षा व्यवस्था लगातार कमजोर की जा रही है। यदि सरकार के पास विद्यालयों को संचालित करने के लिए बजट नहीं है तो वह अनावश्यक सुरक्षा मदों में कटौती करके इसकी भरपाई कर सकती है। “सरकार की प्राथमिकता पाठशाला होनी चाहिए, न कि मधुशाला,” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा।
वहीं समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मीला रमेश यादव ने कहा कि, “सरकारी स्कूलों के बंद होने से केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि मिड-डे मील से जुड़ी हजारों रसोइयों का रोजगार भी खतरे में है।” यह निर्णय गरीब परिवारों की महिलाओं पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालेगा।
धरने में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
आनंद पांडे, उषा जायसवाल, अमरेंद्र यादव, साहब लाल गौतम, मनोज शर्मा, मालती निषाद, आरिफ हबीब खान, ऋषि यादव, आर.बी. यादव, तारा त्रिपाठी, सीमा खान, सीमा यादव, शशिकला कन्नौजिया, सुधा गौतम, संगीता प्रजापति, प्रदीप यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता।