Jaunpur news पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट, काम हुआ बाधित

पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट, काम हुआ बाधित
जफराबाद (जौनपुर)।
क्षेत्र के जमैथा शिवपुर गांव में मंगलवार को जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामचंदर यादव और अमरनाथ यादव के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। रामचंदर यादव ने इस विवाद को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल (IGRS) पर शिकायत दर्ज कर भूमि की पैमाइश की मांग की थी।
चूंकि गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है, इसलिए मामले की जांच हेतु सहायक चकबंदी अधिकारी नरेंद्र बहादुर व लेखपाल महेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों से मोबाइल पर वार्ता की। सहमति बनने के बाद मंगलवार दोपहर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैमाइश का कार्य प्रारंभ हुआ।
इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचकर एक पक्ष से गाली-गलौज करने लगा, जिससे माहौल बिगड़ गया और लाठी-डंडे चलने लगे। बताया गया कि सहायक चकबंदी अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने बीच-बचाव कर हालात को संभालने की कोशिश की, फिर भी कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं।
मारपीट के चलते पैमाइश कार्य बीच में ही रोकना पड़ा।
सहायक चकबंदी अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही दोबारा नापजोख की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि आईजीआरएस मामले की जानकारी पुलिस को पहले से नहीं थी। अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।