Jaunpur news इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की जान बचाई, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली अनहोनी

Share


इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की जान बचाई, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली अनहोनी

जौनपुर | थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने संबंधी वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद पुलिस की त्वरित और सतर्क कार्रवाई से उसकी जान बचा ली गई। मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने युवक के घर पहुंचकर उसे समय रहते सुरक्षित किया और काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मामले की जानकारी ऐसे मिली

दिनांक 22 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर युवक द्वारा आत्महत्या का वीडियो पोस्ट किए जाने पर मेटा कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग, लखनऊ) और सोशल मीडिया सेल, जौनपुर को अलर्ट भेजा गया। अलर्ट में युवक का मोबाइल नंबर, वीडियो और लोकेशन की जानकारी साझा की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के.के. सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश चौबे एवं कांस्टेबल अमित यादव तत्काल युवक के बताए गए पते पर पहुंचे। समय रहते पहुंचे पुलिस दल ने युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोका और सुरक्षित किया।

काउंसलिंग में सामने आया मामला

उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश चौबे द्वारा युवक की काउंसलिंग की गई, जिसमें युवक ने बताया कि वह प्रेम-प्रसंग में विफलता के चलते भावुक होकर ऐसा कदम उठाने जा रहा था। युवक ने भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने का लिखित और मौखिक आश्वासन भी दिया।

परिजनों ने जताया आभार

युवक को परिजनों के सुपुर्द करते समय पुलिस द्वारा आवश्यक हिदायतें दी गईं। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस और थाना मुंगराबादशाहपुर टीम की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई के लिए आभार जताया और सराहना की।

पुलिस टीम का विवरण:

  1. प्रभारी निरीक्षक – के.के. सिंह, थाना मुंगराबादशाहपुर
  2. उपनिरीक्षक – ज्योति प्रकाश चौबे
  3. कांस्टेबल – अमित यादव

About Author