January 25, 2026

Jaunpur news विद्यालय विलय का आदेश तत्काल वापस ले सरकार: अरविंद पटेल

Share


विद्यालय विलय का आदेश तत्काल वापस ले सरकार: अरविंद पटेल
बरेली में शिक्षक पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की भी उठी मांग

जौनपुर। प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के हो रहे विलय और शिक्षकों के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित करते हुए अपर उपजिलाधिकारी नवीन सिंह को सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में पांच हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के विलय का आदेश पारित किया गया, जिसका असर प्रदेश भर के ग्रामीण इलाकों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, सीतापुर, फतेहपुर, रायबरेली समेत अन्य जिलों में 50% से अधिक बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है, क्योंकि उन्हें अपने गांव से कई किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ रहा है। यह व्यवस्था मौलिक अधिकारों और शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) का खुला उल्लंघन है और गरीब व ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश प्रतीत होती है।

बरेली प्रकरण को लेकर भी जताया विरोध

अरविंद पटेल ने हाल ही में बरेली जनपद के बहेड़ी स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार पर दर्ज एफआईआर को अनुचित ठहराया। उन्होंने कहा कि डॉ. गंगवार ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को लेकर एक प्रेरणादायक गीत सुनाया था, जिसे गलत संदर्भ में लेते हुए पुलिस द्वारा उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई। उन्होंने इसे शिक्षकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।

ज्ञापन में रखी गई पांच प्रमुख मांगें:

  1. प्रदेश के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने का निर्देश जारी किया जाए, जिससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिले।
  2. छोटे बच्चों की सुरक्षा और गरीब परिवारों की असुविधा को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों के विलय आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
  3. सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधारने के लिए अनुशासनात्मक नियमों का कठोरता से पालन कराया जाए।
  4. डॉ. रजनीश गंगवार के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए।
  5. डॉ. गंगवार द्वारा रचित प्रेरणादायक गीत “कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान के दीप जलाना” को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए और उन्हें राज्यपाल द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपक विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी, अमर बहादुर चौहान, सत्यपाल यादव, वृजेन्द्र पटेल, राजकुमार पटेल, सतीश विश्वकर्मा, संदीप गिरी, विपिन पटेल, अजय वर्मा, रवि प्रकाश पटेल, अमन गौतम, अवधेश मौर्य, शेखर चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।


About Author