January 25, 2026

Jaunpur news राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल पर की गई टिप्पणी को लेकर सरदार सेना आक्रोशित, सांसद कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Share


राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल पर की गई टिप्पणी को लेकर सरदार सेना आक्रोशित, सांसद कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जौनपुर।
सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में तीन सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल महोदया को संबोधित करते हुए अतिरिक्त एसडीएम नवीन सिंह को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने ज्ञापन में कहा कि सांसद कंगना रनौत द्वारा राष्ट्र निर्माता, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल पर एक साक्षात्कार के दौरान की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि “सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी, इसलिए वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाए।” यह टिप्पणी न सिर्फ सरदार पटेल के सम्मान पर सीधा हमला है बल्कि राष्ट्र प्रेमियों की भावनाओं को भी आहत करती है।

अरविन्द पटेल ने कहा कि सरदार पटेल जैसे महान राष्ट्र निर्माता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को राष्ट्र पर हमला माना जाना चाहिए, और ऐसे बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सरदार सेना परिवार ने मांग की कि सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:

  1. सांसद कंगना रनौत द्वारा सरदार पटेल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए।
  2. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाए।
  3. टिप्पणी के लिए तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में सरदार सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से दीपक विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी, अमर बहादुर चौहान, सत्यपाल यादव, वृजेन्द्र पटेल, राजकुमार पटेल, सतीश विश्वकर्मा, संदीप गिरी, विपिन पटेल, अजय वर्मा, रवि प्रकाश पटेल, अमन गौतम, अवधेश मौर्य, शेखर चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।


About Author