Jaunpur news संगठन विस्तार को लेकर शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, प्रशांत मिश्र बने जिला उपाध्यक्ष

संगठन विस्तार को लेकर शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, प्रशांत मिश्र बने जिला उपाध्यक्ष
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर की जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के होटल रिवर व्यू में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने की। इस अवसर पर विभिन्न विकासखंडों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से प्रशांत मिश्र को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि,
“शिक्षक हित सर्वोपरि है, और संगठन को इस दिशा में निरंतर सक्रिय रहना चाहिए।”
कार्यकारिणी विस्तार के क्रम में राकेश पांडेय एवं अरविंद यादव को भी जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया, जबकि खुटहन क्षेत्र से राजकुमार यादव को संयोजक नियुक्त किया गया।
संवाददाता से बातचीत करते हुए नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहा,
“शिक्षकों के हितों की रक्षा मेरी प्राथमिकता होगी और मैं सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व संवेदनशीलता से निभाऊंगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख शिक्षकगण
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, राजेश सिंह, मंत्री रविचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव, उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ‘रानू’, संगठन मंत्री विक्रम प्रकाश यादव, अनिल दीप, ब्लॉक अध्यक्ष करंजाकला मनोज यादव, उमेश पाठक, नागेश्वर यादव, दीपक पांडेय, मोइन खान, अखिलेश चौधरी, अमृत प्रकाश, चंद्रमणि मिश्र, अरशद कमाल, धीरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।
