Jaunpur news रिश्तेदार युवक बहला-फुसलाकर युवती को भगाकर ले गया, मुकदमा दर्ज

रिश्तेदार युवक बहला-फुसलाकर युवती को भगाकर ले गया, मुकदमा दर्ज
जफराबाद (जौनपुर)। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आए युवक द्वारा एक 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 17 जुलाई की रात उनके परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। उसी रात, रिश्तेदार के रूप में गांव में आया एक युवक उनकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
सुबह जब युवती घर में नहीं मिली तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने जब युवक के माता-पिता से शिकायत की तो उन्होंने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।