Jaunpur news विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताया हत्या का आरोप

जौनपुर: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताया हत्या का आरोप
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर चौकियां में मंगलवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रागिनी (24) के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता मोहन सोनकर ने बताया कि मंगलवार भोर में जब उन्होंने बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने थाना लाइन बाजार में सूचना दी। सूचना पर चौकी पुलिस रागिनी के ससुराल पहुंची, जहां उसका शव कमरे में पड़ा मिला। रागिनी के गले पर निशान पाए गए, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतका की सास और अन्य परिजन मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।