Jaunpur news बीईओ ने अपूर्ण मान्यता वाले स्कूलों को दिया नोटिस, संचालन पर लगाई रोक

Share


बीईओ ने अपूर्ण मान्यता वाले स्कूलों को दिया नोटिस, संचालन पर लगाई रोक

जफराबाद (जौनपुर)। सिरकोनी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने मंगलवार को न्याय पंचायत नेहरू नगर अंतर्गत कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण मान्यता के आधार पर कुछ विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया और उनके संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी सबसे पहले सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान, सखोई पहुंचे, जहां कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता से संबंधित सभी दस्तावेज संतोषजनक पाए गए। कक्षा निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी ठीक-ठाक रहा।

इसके बाद अधिकारी राम जानकी विद्या मंदिर, हूसेपुर नेहरू नगर पहुंचे। जांच में पाया गया कि विद्यालय की मान्यता का समय से नवीनीकरण नहीं कराया गया है। इस पर विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए जल्द से जल्द मान्यता नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मान्यता पूर्ण होने तक विद्यालय संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का सख्त आदेश दिया गया।

निरीक्षण की कार्रवाई से ब्लॉक क्षेत्र में संचालित अन्य अपूर्ण मान्यता या गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है।


About Author