Jaunpur news मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुहर्रम के मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share


मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुहर्रम के मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जरूरतमंदों को वितरित की गई दवाएं, सभी वर्गों के लोगों ने उठाया लाभ

शाहगंज (जौनपुर)।
भादी गांव में 25 मुहर्रम के अवसर पर परंपरागत जुलूस के दौरान मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, बड़ा गांव की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट ने इस अवसर पर जरूरतमंदों को दवाओं का वितरण कर मानव सेवा का संदेश दिया।

इस नेक कार्य में ट्रस्ट के अध्यक्ष हुसैन हैदर के साथ-साथ सबीह हैदर, मो. हसीब, विवेक कुमार, राहुल राज, निजाम अहमद, डॉक्टर शहंशाह हुसैन, डॉक्टर मुफीद अहमद, अब्बास हसन मेंहदी, आसिफ़ और मोहम्मद लारैज सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

शिविर में जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीणों, विशेषकर विभिन्न धर्म और जाति के लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। ट्रस्ट लंबे समय से सामाजिक सेवा, विशेषकर जरूरतमंद मरीजों के लिए कार्य करता रहा है और समय-समय पर इस तरह के जनकल्याणकारी प्रयास करता रहता है।

स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में भाईचारे और सेवा की मिसाल बताया।


About Author