Jaunpur news गौ-तस्करी के दो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, एक गिरफ्तार

Share


गौ-तस्करी के दो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, एक गिरफ्तार
धनेजा गांव के रहने वाले दोनों अभियुक्तों पर पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

जफराबाद (जौनपुर)।
स्थानीय पुलिस ने गौ-तस्करी में लिप्त धनेजा गांव के दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दूसरा पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि लालबहादुर यादव उर्फ लल्लू, निवासी धनेजा, एक संगठित गिरोह बनाकर लंबे समय से गौ-तस्करी जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त रहा है। इस कार्य में उसकी मदद जंगबहादुर यादव, निवासी धनेजा करता था।

पुलिस पहले ही लालबहादुर को गौ-तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, वहीं जंगबहादुर को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास और संगठित गिरोह के तहत काम करने की पुष्टि होने पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।


About Author