Jaunpur news जंक्शन स्टेशन पर कंवरियों को वितरित किया फल

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जंक्शन स्टेशन पर कंवरियों को वितरित किया फल

सुरक्षित यात्रा का दिए संदेश, पानी, बिस्कुट भेंट

जौनपुर, शाहगंज।
विभिन्न धार्मिक यात्रा पर निकल रहे कांवरियों की सुरक्षित यात्रा और उन्हें लंच पैकेट, फल,पानी भेंट करने के लिए सोमवार को शाहगंज तहसील प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा शाहगंज जंक्शन स्टेशन पर लगा हुआ था। शासन के विशेष निर्देश पर उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह,
कस्बा कानूनगो संजय राय, लेखपाल विवेक सिंह ठाकुर, राहुल मौर्य के साथ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन सेवा भाव के लिए तैनात रहे।
पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर , आजमगढ़ के फूलपुर, अंबारी, माहुल, अखंड नगर और कादीपुर समेत शाहगंज तहसील क्षेत्र हजारों की संख्या में कांवरिया बाबा धाम, बाबा विश्वनाथ वाराणसी के लिए ट्रेन से जाते हैं। इस बार कांवरियों की सुरक्षित यात्रा और उन्हें ट्रेन में हर सावधानियां से सजग करने के लिए तहसील अधिकारियों की टीम जंक्शन स्टेशन पर लगी रही।
राजस्व विभाग की टीम ने करीब 425 कांवरियों को
लंच पैकेट, पानी की बोतल, बिस्कुट फल वितरित किया।

About Author