Jaunpur news दो अमान्य विद्यालय बंद, बीईओ की कार्रवाई से हड़कंप

दो अमान्य विद्यालय बंद, बीईओ की कार्रवाई से हड़कंप
डीएम के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई, 145 छात्रों को परिषदीय स्कूल में भेजा गया
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने सोमवार को दो अमान्य विद्यालयों को सील कर बंद करा दिया। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की सतर्कता और नियमों के पालन को लेकर किए जा रहे अभियान का हिस्सा रही।
सुबह बीईओ सबसे पहले चोरसंड गांव के टिडवा स्थित एक अवैध रूप से संचालित विद्यालय में पहुंचे, जहां कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई बिना किसी मान्यता के चल रही थी। मौके पर मौजूद करीब 70 बच्चों को बाहर निकालकर स्कूल को तत्काल बंद करवा दिया गया।
इसके बाद बीईओ की टीम गौराबादशाहपुर में स्थित एम.के. पब्लिक स्कूल पहुंची, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। यहां भी 75 छात्र अध्ययनरत मिले, जिसके बाद बीईओ ने विद्यालय को बंद कराते हुए प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में बिना मान्यता के विद्यालय संचालन की शिकायत मिली तो प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा।
दोनों विद्यालयों के बच्चों को निकटवर्ती परिषदीय विद्यालयों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि इन विद्यालयों को पहले नोटिस देकर चेतावनी भी दी गई थी, बावजूद इसके संचालन जारी था, जिसके कारण यह कठोर कदम उठाया गया।
बीईओ की कार्रवाई से ब्लॉक क्षेत्र में अवैध विद्यालय संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिना मान्यता के शिक्षा संस्थानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।